बच्चें के हाथ में गुलाब का फूल पकड़ाते हुए एएसआई ने कहा, बेटा.. पापा से कहना मोटरसाइकिल में केवल दो सवारी ही चलो
सर्वमंगला पुलिस ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट करते हुए यातायात के नियमो का पालन करने की दी समझाइस
भरत यादव/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News
कोरबा / जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कोरबा पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। समय-समय पर पुलिस लोगों को जागरूक करने का कार्य करती है, यातायात के नियमों से लोगों को अवगत कराती है, इसी कड़ी में छेरछेरा पर्व के दिन सर्वमंगला पुलिस के द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को रोक कर समझाइस दी गई। चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी ने नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों को रोककर उन्हें गुलाब भेंट किया, और बड़े ही प्यार से समझाया कि सड़क पर यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से क्या-क्या हानि हो सकती है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी, साथ ही ट्रिपल सवारी और शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए भी समझाया।
इस दौरान कई वाहन चालक ट्रिपल सवारी दुपहिया वाहन पर चल रहे थे, कुछ वाहन चालकों ने तो आगे बच्चे भी बैठा रखे थे। जिनको रोक कर पुलिस ने बड़े ही विनम्रता के साथ निवेदन किया वे नियम का उल्लंघन न करें अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के बारे में सोचें, वाहन चलाते समय हमेशा यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन करें।
बेटा पापा से कहना… मोटरसाइकिल में हमेशा दो सवारी ही चलो और हेलमेट भी लगाए
इस दौरान कुछ लोग मोटरसाइकिल पर चार सवारी चल रहे थे, ऐसे ही एक परिवार को रोककर मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी पर बैठे बच्चों के हाथ में गुलाब का फूल पढ़ते हुए एएसआई विभव तिवारी ने कहा कि बेटा पापा से कहना जब भी मोटरसाइकिल चलाएं तो दो सवारी ही चलाएं और सदैव हेलमेट का इस्तेमाल करें।
यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं वाहन चालक
बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए शासन प्रशासन के द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को यह समझाइs दी जाती है कि सड़क पर यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन करें बावजूद लोग लापरवाही बरतने से गुरेज नहीं करते, दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य है बावजूद इसके लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए दिखाई देते हैं ट्रिपल सवारी, शराब पीकर वाहन चलाना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना इससे दुर्घटना की आशंका प्रबल हो जाती है लेकिन लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल के दिनों में कई दुर्घटनाएं इन्ही सब कारणों की वजह से घटी है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News सभी सभी वाहन चालकों से यह निवेदन करती है कि वाहन चलाते समय नियमों का पूरी तरह से पालन करें… आपकी सुरक्षा, आपके परिवार की सुरक्षा आपके हाथ में है।