रोड के किनारे अचेत अवस्था में पड़ी वृद्ध महिला को मिली 112 की सहायता


रोड के किनारे अचेत अवस्था में पड़ी वृद्ध महिला को मिली 112 की सहायता

नारियल कोठी दयालबंध से 75 वर्षीय वृद्ध महिला पहुंची तारबहार क्षेत्र

बिलासपुर डॉयल-112 टीम द्वारा ईलाज कराकर सुरक्षित किया परिजनों को सुपुर्द

इवेंट-BLS -05-03.25/98 थाना तारबहार , बिलासपुर

 अस्पताल पहुंची वृद्ध महिला, पुलिस का जताया आभार 

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: तारबहार थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के अचेत अवस्था में पड़ी होने की सूचना डायल 112 को मिली जिसपर सिविल लाइन-112 टीम के आरक्षक 495 राकेश काछी व चालक ‌ रमेश साहू द्वारा अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल घटनास्थल पहुँच कर वृद्ध महिला से बात करने की कोशिश की जो बात नहीं कर पा रही थी ना ही अपना नाम पता बता पा रही थी। महिला को सर्वप्रथम घटना स्थल से जिला अस्पताल बिलासपुर लेजाकर इलाज कराया गया। ईलाज उपरांत उसका नाम-पता पूछकर सुरक्षित उसके घर नारियल कोठी थाना सिटी कोतवाली में उसके परिजन को जानकारी दी गई।

➡️परिजनों ने डॉयल-112 एवं बिलासपुर पुलिस के इस कार्यप्रणाली की सराहना की है। उन्होंने 112 पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

➡️पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) ने आरक्षक की पीठ थपथपा कर उनके कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया।