सर्वमंगला पुल में उड़ रही धूल नें श्रद्धालुओं की बढ़ाई परेशानी, लाइट बंद होने से छाया अंधेरा


सर्वमंगला पुल में उड़ रही धूल नें श्रद्धालुओं की बढ़ाई परेशानी, लाइट बंद होने से छाया अंधेरा

नवरात्रि के पूर्व पुल की नहीं हुई साफ सफाई, लाइटों को भी नहीं सुधारा गया

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: नवरात्रि के पूर्व सर्वमंगला पुल की न तों साफ सफाई की गई और न ही लाइट को दुरुस्त किया गया जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दे 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी है देवी मंदिरों में मां आदिशक्ति जगदंबा की पूजा आराधना की जा रही है ऐसे में कोरबा जिले के लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र सर्वमंगला मंदिर पहुंच मार्ग में भारी व्यवस्था देखी जा रही है। ताजा मामला सर्वमंगला पुलिया का है जिसकी ठीक से साफ सफाई नहीं की गई है जिसकी वजह से भारी वाहनों के चलने से यहां लगातार धूल उड़ रही है इससे विजिबिलिटी भी कम हो रही है और कपड़े भी गंदे हो रहे हैं इसके अलावा यहां पुल में लगे लाइटो को भी दुरुस्त नहीं किया गया है महज दो से तीन लाइटे जल रही है बाकी सारी लाइटे बंद है, जिसकी वजह से इस मार्ग पर अंधेरा भी छाया हुआ है। ऐसे में नवरात्रि महापर्व में पैदल सर्वमंगला मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उड़ती हुई धूल और रास्ते में अंधेरे की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे नगर निगम के द्वारा नवरात्रि के पूर्व ना तो लाइटों को दुरुस्त किया गया और ना ही इस मार्ग की साफ सफाई की गई है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कल सप्तमी है ऐसे में सर्वमंगला मंदिर में भारी करने की उम्मीद है।