सर्वमंगला नगर के 20 स्थानों पर मवेशियों के लिए “कोटना पात्र”


सर्वमंगला नगर के 20 स्थानों पर मवेशियों के लिए “कोटना पात्र”

0 क्षेत्रीय विकास समिति रख रही मवेशियों का ख्याल

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : एक सराहनीय पहल करते हुए इस भीषण गर्मी मे मवेशियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था क्षेत्रीय विकास समिति के द्वारा की जा रही है।  सर्वमंगला नगर क्षेत्र के चिन्हित 20 स्थानों मे समिति के सदस्यों द्वारा “कोटना पात्र” रखा गया है। साथ ही उस सभी “कोटना पात्र” मे पानी रखने की जिम्मेदारी भी समिति के सदस्यों ने जागरूक युवाओं को दी है। जिससे की क्षेत्र मे विचरण कर रहे मवशियों को इस भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी मिल सके। बता दे कुछ दिनों पहले ही समिति द्वारा क्षेत्र के लोगों को शीतल जल मिल सके इसके लिए प्याऊ खुलवाया था। जिसका लाभ लोग मिल रहा है। हालांकि एकाएक मौसम ने अपना रुख बदला है पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार तेज बारिश हो रही है।