कोरबा में तेज आंधी के साथ बारिश, एनटीपीसी में कई पेड़ धराशाई तो टीपी नगर में कार के ऊपर गिरा पेड़


कोरबा में तेज आंधी के साथ बारिश, एनटीपीसी में कई पेड़ धराशाई…तो टीपी नगर में कार के ऊपर गिरा पेड़

oplus_2
oplus_2
oplus_2


कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस:  छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है, कोरबा में शनिवार को  तकरीबन 3:00 तेज आंधी के साथ बारिश हुई इसमें कई पेड़ टूट गए.. पेड़ टूटने से कई जगह रास्ते अवरुद्ध हो गए साथ ही वाहनों को भी क्षति पहुंची है।
एनटीपीसी कॉलोनी में कई जगह पर टूट गए हैं, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है, सर्वमंगला नगर में भी कई जगह पर टूटे हैं कुछ घरों को चपेट पर लिया है, इसके अलावा कोरबा में ट्रांसपोर्ट नगर में भी कई जगह पेड़ टूटे है एक कार के ऊपर भी पेड़ टूट कर गिर पड़ा। बता दे मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और ओला जिला के चेतावनी दी है। शनिवार को भी भारी- बारिश के साथ तेज आंधी चली कई स्थानों के बिजली गुल हो चुकी है