डब्ल्यूसीएल के निदेशक (एचआर) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन से की सौजन्य भेंट


डब्ल्यूसीएल के निदेशक (एचआर) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन से की सौजन्य भेंट

बिलासपुर /कोरबा /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : 17 मई 2025 को कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन से बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय में सौजन्य मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि डॉ. पांडे पूर्व में एसईसीएल में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं, तथा रायगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक पद से उनका चयन डब्ल्यूसीएल के निदेशक (एचआर) के रूप में हुआ था।