श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ: श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग में झूम उठे श्रोतागण
संवाददाता: महेंद्र राठौर (भिलाई बाजार )
कोरबा /भिलाई बाजार – भिलाई बाजार राठौर परिवार के तत्वाधान में चल रहे संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के पंचम दिवस कथा वाचक पंडित विजय कुमार शर्मा जीने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाया, श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।
उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया।श्रीकृष्ण जन्म की झांकी ने सब का मनमोह लिया, कथा स्थल में श्री कृष्ण के जयकारे से गूंज उठा, बच्चे बूढ़े सब झांकी में झूम उठे, इस कथा के मुख्य यजमान अनिल राठौर, रामेश्वरी राठौर, संदीप राठौर, संजू राठौर, त्रिवेणी राठौर आचार्य आकाश जी महराज हैं, कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से प्रारंभ होती है, कथा श्रवण करने प्रतिदिन श्रोताओं की भीड़ बढ़ते जा रही है, संगीत वादक स्ट्रीम स्टूडियो में कथा का लाइव प्रसारण भी कथा स्थल से हो रही है,