एसईसीएल संचालन समिति की बैठक संपन्न


एसईसीएल संचालन समिति की बैठक संपन्न

एसईसीएल प्रबंधन ने श्रमसंघ प्रतिनिधियों से 9 जुलाई की आम हड़ताल में भाग ना लेने की अपील की

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : 05 जुलाई 2025 को एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन की अध्यक्षता में एसईसीएल इंदिरा विहार स्थित बिलासपुर भवन में एसईसीएल संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

श्रम संगठनों द्वारा दिनांक 09 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय आम हड़ताल के संबंध में इस बैठक का आयोजन किया गया था।

बैठक में निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर)  बिरंची दास तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि – नाथूलाल पांडेय (एचएमएस), सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), अजय विश्वकर्मा (एटक), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी) वी. एम. मनोहर (सीटू) एवं अनिल कुमार पांडेय (सीएमओएआई), एवं मुख्यालय के संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैठक में प्रबंधन ने श्रमिक संगठनों से 9 जुलाई 2025 को देश के विभिन्न श्रम संगठनों द्वारा बुलाई गई आम हड़ताल में भाग ना लेने एवं कोयला उत्पादन सुचारू रूप से जारी रखने में सहयोग करने की अपील की।

बैठक में एक प्रस्तुति के माध्यम से कंपनी की उत्पादन एवं उत्पादकता के बारे में जानकारी दी गई।