लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित, निचली बस्तीयों में घुसा बारिश का पानी
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: लगातार हो रही बारिश से जिले के नदी और नालिया उफान पर है, अत्यधिक वर्षा होने के कारण शहर के निचले बस्तियों में पानी भर गया है शहर के अनेक स्थानों से पानी भरने की अलग-अलग तस्वीरे सामने आ रही है स्थिति यह है की नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नगर निगम कोरबा के वार्ड नंबर 9 सीतामढ़ी न्यू अमरेया पारा मुड़ापार और चिमनी भट्टा बरमपुर, दादर, सीतामणी साहित्य कई बस्तियों बारिश के कारण जनजीवन बेहाल है
00 कुसमुंडा इमली छापर मुख्य मार्ग पर जल भराव से वाहन चालकों को परेशानी
लगातार हो रही बारिश से जिले के कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है कोरबा से कुसमुंडा मार्ग में इमली छापर के पास तालाबनुमा जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है जिससे वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चालकों का इस मार्ग पर आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। इसके अलावा जल भराव के कारण वाहनों कीजाम की कतारे भी बन रही है बता दें यह मार्ग कोरबा शहर को दीपका, बाकी मोंगरा, कुसमुण्डा हरदी बाजार, गेवरा जैसे उपनगरीय क्षेत्रो को जोड़ती है. हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। तो कुचेना के पास रास्ता पूरी तरह से जाम है यहां एनटीपीसी द्वारा राखड़ पाटने का काम जारी है जिसके कारण सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, स्थिति यह है कि दीपका गेवरा से कोरबा आने वाले लोगों का आवागमन इस रास्ते पर बंद हो गया है।
00 दीपका नगर के गौरव पथ के सड़क में भर पानी
जिले के उपनगरीय क्षेत्र दीपका नगर में स्थित गौरवपथ की मुख्य सड़क जो नगरपालिका दीपका क्षेत्र में आती है, वर्षों से बदहाल स्थिति में है। भारी जलभराव और गड्ढों के कारण यह मार्ग अब जानलेवा बन चुका है। नगरपालिका की ओर से कोई ठोस मरम्मत या सुधार कार्य नहीं किया गया है।
0 0 बालको नगर के निचली
बस्तियों में भरा पानी
कोरबा से बालको के वार्ड क्रमांक 45 का पूरा इलाका निचली बस्ती वाला है. जिसकी कुछ की दूरी पर बालको का राखड़ डैम भी है, इसके ठीक नीचे से बेलगड़ी नाला, जो एक बारहमासी बरसाती नाला है इस नाले में पानी बढ़ने के बाद पानी निचली बस्तियों तक चला जाता है. कुछ लोगों ने नाले के एकदम समीप घर बना लिया है. जिसके कारण भी वह पानी से परेशान हैं।