कुंआ धसने की घटना में तीन लोगों के मलबा में दबने की आशंका, किया जा रहा रेस्क्यू कलेक्टर और एसपी पहुंचे मौके पर
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: कोरबा जिले के पौड़ी-उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खोड़ी के ग्राम बनवार में कुआं धंसने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों के मलबा में दबने की घटना घटित होने की आशंका में किये जा रहे रेस्क्यू का जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिया। घटना स्थल पर पहुंचे जिलाधीश अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौके पर चल रहे रेस्क्यू कार्य का बारीकी से जायजा लिया। उक्त हादसे में शिकार हुए परिवार के परिजनों से मुलाकात की, कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलबे में दबे होने की आशंका में अगर लोगों के शव मिले तो उन्हें सुरक्षित निकाला जाए। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि संसाधन की कमी न होने दें, उन्होंने यह भी कहा कि कुआँ एक सरकारी योजना के तहत बना था। जो कुछ दिन पहले ही पूर्ण हुआ था, यदि इसमें कोई कमी पाई जाती है तो निश्चित रूप से जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी।