पुलिसकर्मी और अधिकारी बताकर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा में 30 जुलाई बुधवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां तीन युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी और अधिकारी बताकर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने का प्रयास किया। शराब के नशे में धुत युवकों ने एक क्रेटा कार से उतरे और ट्रैक्टर चालकों से गाड़ी के कागजात व लाइसेंस की मांग करने लगे। तीनों युवकों ने चालकों को 25,000 रुपये के चालान और ट्रैक्टर ज़ब्त करने की धमकी दी। काफी देर तक चली धमकी व डराने-धमकाने की प्रक्रिया के बाद 1,000 रुपये में ‘राजीनामा’ कर मामला शांत करने की बात कही गई। प्रार्थी द्वारा 600 रुपये ऑनलाइन व 400 रुपये नकद दिए गए।
ट्रैक्टर चालकों ने घटना का पूरा वीडियो चतुराई से मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसे बाद में सबूत के तौर पर बांगो थाना में प्रस्तुत किया गया। शिकायत प्राप्त होने पर बांगो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस जांच जारी मामले में संलिप्त तीनों युवकों को बैकुंठपुर पुलिस द्वारा पकड़कर बांगो पुलिस के सुपुर्द किया गया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।