निजी भूमि पर रेलवे ठेकेदार ने किया मिट्टी डंप कर अतिक्रमण, पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत।


निजी भूमि पर रेलवे ठेकेदार ने किया मिट्टी डंप कर अतिक्रमण, पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत

दीपका से संवाददाता राजेश कुमार साहू की रिपोर्ट

कोरबा/ छत्तीसगढ़ Express.News :  जिले के दीपका कॉलोनी निवासी केशव प्रसाद केंवट ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी निजी भूमि पर रेलवे ठेकेदारों द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।पीड़ित के अनुसार, खसरा नंबर 450/3, रकबा 67 डिसमिल की भूमि में से 45 डिसमिल भूमि पूर्व में रेलवे द्वारा अधिग्रहित की जा चुकी है, किंतु शेष 22 डिसमिल भूमि आज भी उनके स्वामित्व में है, जिस पर उनका मकान, केटरिंग यूनिट, बाथरूम, पानी की टंकी एवं पेड़-पौधे मौजूद हैं। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने कलेक्टर से शिकायत की है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, हाल ही में रेलवे के ठेकेदारों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के न सिर्फ उनकी निजी संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया गया, बल्कि मकान को तोड़ने की धमकी भी दी गई है। ठेकेदारों ने केटरिंग सेटअप, बाथरूम, पानी टंकी को तोड़ दिया और पेड़ काट दिए। साथ ही उनकी निजी भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी डंप कर दी गई, जिससे अवैध कब्जे की आशंका और भी गहरी हो गई है।
केशव प्रसाद ने बताया कि अगर रेलवे की ओर से उनका मकान तोड़ा गया, तो उन्हें गंभीर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी शेष 22 डिसमिल भूमि को अविलंब कब्जामुक्त कराया जाए और ठेकेदारों द्वारा की गई क्षति का उचित मुआवजा दिया जाए।