पाली में भोजली रैली का आयोजन 10 अगस्त को

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना व समस्त नगर वासियों के द्वारा आगामी 10 अगस्त 2025 को पाली में भोजली जंवारा रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की टीम जुटी हुई है।
कार्यक्रम प्रभारी बादल दुबे ने बताया कि यह रैली छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकपरंपरा, वेशभूषा और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप से प्रस्तुत करेगी.भोजली रैली 10 अगस्त रविवार को महामाया देवालय से दोपहर 12 बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हो कर नगर के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए पुरातन शिव मन्दिर घाट नौकोनियां तालाब में भोजली विसर्जन के साथ संपन्न होगी।
रैली में गत वर्ष की तरह कर्मा, सुवा, पंथी, राउत नाचा, नवदुर्गा झांकी जैसे पारंपरिक लोकनृत्यों और सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.इस आयोजन की तैयारी के तहत नाग पंचमी के दिन नगर के विभिन्न स्थलों पर परंपरागत भोजली गीतों के साथ भोजली बोई गई।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने समस्त क्षेत्र वासियों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है। बताते चले कि छत्तीसगढ़ अंचल में भोजली पर्व छत्तीसगढ़ी मीत-मितान की परंपरा को सहेजने और हमारी गौरवशाली संस्कृति को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।