शराब के नशे में अक्सर गाली गलौज करने वाले आरोपी शेख समीर को सर्वमंगला पुलिस ने किया गिरफ्तार


शराब के नशे में अक्सर गाली गलौज करने वाले आरोपी शेख समीर को सर्वमंगला पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा / कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश पर अवैध गतिविधियों में संलिप्तता के साथ साथ अवैध शराब, गांजा एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सर्वमंगला नगर क्षेत्र में हुड़दंग मचाने वाले एवं अक्सर शराब के नशे में गाली गलौज करने वाले आरोपी शेख समीर पिता अलाउद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि आरोपी शेख समीर अक्सर मोहल्ले में शराब पीकर गाली गलौज करता था जिसकी शिकायत उन्हें प्राप्त हुई थी, आज भी आरोपी शेख समीर मोहल्ले में गाली गलौज कर रहा था सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और माननीय सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रही है। ठीक इसी तरह भानु प्रताप सिंह पिता कृष्ण पाल सिंह शांतिपारा कुसमुण्डा चार नंबर गेट के पास घूम घूम कर गाली-गलौज कर रहा था लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 170 / 126, 135,3 के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
सर्वमंगला पुलिस चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था खराब करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी कार्रवाई करती रहेगी।