केंद्र सरकार ने 12 और 28 फीसदी का टैक्स स्लैब किया खत्म, जीएसटी पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

New Delhi/Chhattisgarh Express : GST पर मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। केंद्र सरकार ने 12 और 28 फीसदी का टैक्स स्लैब खत्म कर दिया है और अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5 और 18 फीसदी लागू होंगे।
केंद्र सरकार ने बताया कि टैक्स की नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। GST काउंसिल की यह दो दिवसीय बैठक 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली में हो रही है।
ये वस्तुएं होगी सस्ती
GST काउंसिल की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पत्रकारों को बताया, “जिन वस्तुओं पर GST घटाकर 5% कर दिया गया है, वे हैं- हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, सोप बार, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर और अन्य घरेलू सामान। जिन वस्तुओं पर GST 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है, वे हैं- अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर। रोटी या पराठा या जो भी हो, उन सभी पर शून्य दर लागू होगी।”







