श्री दुर्गा पूजा महोत्सव: सर्वमंगला नगर के छोटे दशहरा मैदान में गरबा की धूम


श्री दुर्गा पूजा महोत्सव: सर्वमंगला नगर के छोटे दशहरा मैदान में गरबा की धूम

संध्याकालीन आरती में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस:  22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो चुका है तब से लेकर देवी मंदिरों एवं शहर, गांव के प्रमुख चौक चौराहों पर आकर्षक पंडाल बनाकर माता रानी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है जहां सुबह शाम में प्रतिदिन पूजा आराधना की जा रही है. श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है आयोजन समितियों द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जहां पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में सर्वमंगला नगर के छोटे दशहरा मैदान में श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति के द्वारा गरबा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें देर शाम होते ही युवतियाँ विशेष आकर्षक परिधान में गरबा करने पहुंच रही हैं।खास बात यह है कि अभी कुछ दिनों से मौसम खराब है रुक रुक कर बारिश हो रही है लेकिन बारिश के बीच भी माता रानी के भक्तों में श्रद्धा और आस्था की कोई कमी नहीं है। बारिश होने के दौरान भी गरबा कार्यक्रम लगातार संचालित रहता है।
जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। प्रतिवर्ष की तरह सर्वमंगला नगर के छोटे दशहरा मैदान में नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है जहाँ 22 सितंबर से आकर्षक पंडाल बनाकर माता रानी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है जहां आरती में बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

2 और 3 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा महोत्सव

बता दे कोरबा जिले में दुरपा का दशहरा विशेष महत्व रखता है क्योंकि यहां लगातार दो दिनों तक दशहरा उत्सव का पर्व मनाया जाता है इस बार भी यहां जहां 2 अक्टूबर को छोटे दशहरा मैदान में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा वहीं 3 अक्टूबर को बड़े दशहरा मैदान में दशहरा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मानने की तैयारी हो चुकी है। दोनों स्थानों में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।