कोरबा में भव्य रामलीला महोत्सव का शुभारंभ, जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा नगर


कोरबा में भव्य रामलीला महोत्सव का शुभारंभ, जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा नगर


कोरबा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: नगर पालिक निगम कोरबा के सौजन्य से एवं कोरबा रामलीला एवं दशहरा मेला आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष का पांच दिवसीय रामलीला एवं दशहरा महोत्सव 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक अत्यंत भव्यता, आकर्षण और धार्मिक उल्लास के साथ आरंभ हुआ। नगर के मध्य स्थित आयोजन स्थल पर हजारों श्रद्धालु, परिवारजन एवं नगरवासी उपस्थित हुए। मंचन स्थल को विद्युत झालरों, पुष्पमालाओं, रंग-बिरंगी झांकियों और पारंपरिक सजावट से भव्य रूप में सजाया गया, जिससे पूरे नगर में भक्ति, संस्कृति और श्रद्धा का दिव्य वातावरण बना रहा।

शुभारंभ अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति

रामलीला महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने की। वहीं, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडे, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाई शोभा

मंच पर अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —

श्री जुड़ावन सिंह ठाकुर (पूर्व उपाध्यक्ष, सरस्वती शिक्षा समिति)

श्री किशोर बुटोलिया (विभाग सहसंचालक)

श्री वीरबल सिंह (सह संगठन मंत्री, मध्यभारत)

श्री गोपाल मोदी (जिला अध्यक्ष, भाजपा)

श्री नानजी भाई पटेल (राष्ट्रीय सदस्य एवं ट्रस्टी, गुजराती समाज)

श्री नूतन सिंह ठाकुर (सभापति)

श्री रामसिंह अग्रवाल (रेडक्रॉस सोसायटी एवं पूर्व अध्यक्ष, अग्रवाल समाज)

श्री कृपाराम साहू (नेता प्रतिपक्ष)
पंकज देवांगन पार्षद
श्री अशोक चावलानी (सचिव, संचालन समिति)

साथ ही नगर निगम के सभी पार्षदगण, MIC सदस्यगण, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा, भव्यता और ऊर्जा से भर दिया।

पहले दिन मंचित हुए रामकथा के प्रेरक प्रसंग

महोत्सव के प्रथम दिवस की शुरुआत ‘पुष्प वाटिका प्रसंग’ से हुई। इसके पश्चात कलाकारों द्वारा ‘धनुष यज्ञ’, ‘लक्ष्मण–परशुराम संवाद’, ‘राजतिलक’, तथा ‘मंथरा–कैकेयी संवाद’ जैसे पौराणिक प्रसंगों का सजीव मंचन किया गया। प्रभावशाली अभिनय, मनोहारी झांकियां और सजीव भाव-प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। श्रद्धालु भक्ति-भाव से श्रीराम की लीलाओं में डूब गए और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

पांच दिवसीय आयोजन में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

यह महोत्सव प्रतिदिन सायं आयोजित हो रहा है, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े विविध प्रसंगों का मंचन होगा। नगर के विभिन्न वार्डों से श्रद्धालु परिवार सहित आयोजन में भाग ले रहे हैं। पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारी, सामाजिक संस्थाएं और नागरिकजन उत्साहपूर्वक सहयोग कर रहे हैं, जिससे यह आयोजन पूरे नगर के लिए एक सांस्कृतिक पर्व बन गया है।

नगर निगम की प्रेरक पहल: जनसहभागिता का उदाहरण

रामलीला एवं दशहरा महोत्सव कोरबा नगर में धर्म, संस्कृति, समाज और प्रशासन के समन्वय का अद्भुत प्रतीक बन गया है। नगर निगम, आयोजन समिति, जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से यह आयोजन एक जनसहभागिता आधारित मॉडल के रूप में उभर कर सामने आया है, जो न केवल धार्मिक उत्सव है बल्कि सामाजिक एकता का सशक्त मंच भी है।