ग्राम कसरेंगा की झाड़ियों में मिला रोता हुआ नवजात बच्चा, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल


ग्राम कसरेंगा की झाड़ियों में मिला रोता हुआ नवजात बच्चा, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

कोरबा/ Chhattisgarh Express: कोरबा जिले में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है मानवताओं को तार-तार करने वाले इस घटना ने लोगों के दिलों को दहला दिया है। दरअसल प्रसव के बाद एक मां ने अपने नवजात शिशु को जिंदा ही झाड़ियां में फेंक दिया, जब नवजात की रोने की आवाज लोगों को सुनाई दी तब इस बात का पता चल पाया की झाड़ियां में कोई नवजात बच्चा है. तत्काल इसकी सूचना गांव के सरपंच फिर उसके बाद पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को सकुशल अस्पताल पहुंचाया है. जहां बच्चे का इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि ग्राम कसरेगा निवासी नरेंद्र यादव नामक किसान के बाड़ी में नवजात रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुचा । जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल बाकी मोगरा थाना पुलिस को सूचना दी.

नवजात की हालत गंभीर, जिला मेडिकल कॉलेज रेफर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।