बलगी कालोनी में एक दिवसीय मड़ई मेला व भव्य राउत नाच महोत्सव का आयोजन 28 को


बलगी कालोनी में एक दिवसीय मड़ई मेला व भव्य राउत नाच महोत्सव का आयोजन 28 को

(भरत यादव, कोरबा)

कोरबा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News:  हर वर्ष की भांति बलगी कालोनी में एक दिवसीय मड़ई मेला एवं भव्य राउत नाच महोत्सव का भव्य आयोजन दिनांक 28 दिसंबर 2025, रविवार को किया जायेगा। आयोजन को लेकर पुरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। यह आयोजन समस्त यादव समाज बलगी कॉलोनी के तत्वावधान में संपन्न होगा। आयोजकों के अनुसार मड़ई मेला एवं राउत नाच प्रतियोगिता में जिले भर से विभिन्न राउत नाच दल भाग लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3 बजे से होगा, जबकि प्रतिभागियों का पंजीयन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। आयोजन स्थल दुर्गा मंडप, दशहरा मैदान, बलगी कॉलोनी रहेगा। राउत नाच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार – ₹20,001, द्वितीय पुरस्कार – ₹15,001, तृतीय पुरस्कार – ₹10,001, चतुर्थ पुरस्कार – ₹7,001, साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी राउत नाच पार्टी को ₹ 3100 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मंत्री लखन लाल देवांगन एवं विशिष्ट अतिथि उप क्षेत्रीय प्रबंधक देवेंद्र कुमार मेश्राम, बलगी सूराकछार रहेंगे। विशेष अतिथियों एवं समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में आयोजन को गरिमामय रूप दिया जाएगा। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सांस्कृतिक परंपरा को सफल बनाने की अपील की है।