लापता बुजुर्ग चैतराम यादव का 11 वें दिन मिला शव, परिजनों की तलाश मातम में बदली


  • कड़ाके की ठण्ड और भूख- प्यास ने ले ली जान

कोरबा /पिछले 11 दिनों से लापता हुए बुजुर्ग चैतराम यादव का शव कुसमुण्डा बरपाली बंद पड़े खदान खदान मे मिला है। बताया जा रहा है कि गेवरा बस्ती के कुछ युवकों ने गुरुवार की दोपहर तकरीबन 2:00 बजे शव को देखा. सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे पुलिस को सूचित किया गया, बता दें चैतराम 15 दिसंबर सोमवार की सुबह लगभग 9 अपने घर से से निकला था। लेकिन लौटकर वापस नहीं आया. इस दौरान परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे पुलिस में भी सूचना दी गई थी। लेकिन बुजुर्ग चैतराम यादव की कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। अब 11 दिन की पश्चात चैतराम का शव खदान के पास देखा गया।

परिजनों ने बताया कि चैतराम यादव घर से ज्यादा बाहर नहीं निकलता था क्योंकि उसकी याददाश्त थोड़ी सी कमजोर हो गई थी कभी-कभी घर के आसपास ही घूम कर वापस आ जाया करता था उस दिन भी यही हुआ जब वह घर से निकला तो घर वालों को लगा की आस पास से घूम फिरकर आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ वह रास्ता भूल गया और भटकते भटकते खदान की ओर चला गया है, कड़ाके की ठंड और भूख प्यास से चैतराम यादव की मौत होना माना जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कुसमुंडा मरचूरी मे रखा गया है पोस्टमार्टम के पश्चात शव  को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल घटना से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।