सरगुजा। सरगुजा जिले के सेदम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किसान को गड़ा धन निकालने का झांसा देकर कथित तांत्रिक ने 13 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर ठगी कर ली। पीड़ित किसान महेंद्र सिंह पैकरा और उनके परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है और कथित तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।घटना अक्टूबर 2025 की है। महेंद्र सिंह पैकरा (37) के घर 5 अक्टूबर की सुबह सूरज तिवारी नाम का एक साधु आया। तिवारी ने खुद को नासिक का रहने वाला बताया और परिवार को गड़ा धन निकालने का झांसा दिया। उसने यह दावा किया कि महेंद्र की बेटी पर किसी ने जादू-टोना किया है और इसके समाधान के लिए विशेष उपाय किए जाने जरूरी हैं।
सूरज तिवारी ने महेंद्र पैकरा के आंगन में गड्ढा खोदने के लिए कहा और उसमें पांच नारियल गड़वा दिए। उसने परिवार से कहा कि सुबह और शाम गड्ढे में दीया जलाएं। इसके साथ ही तिवारी ने यह आश्वासन दिया कि जब 13 लाख रुपए जमा हो जाएंगे, तो वह उन्हें खास दवा देगा और गड़े में सोना-चांदी के भंडार का पता चलेगा। महेंद्र पैकरा और परिवार ने उसकी बात मानी और 13 लाख रुपए जमा कर लिए। इसके बाद तिवारी ने महेंद्र और उनकी पत्नी को रायपुर बुलाया। अक्टूबर महीने में वे रायपुर पहुंचे और वहां बस स्टैंड पर तिवारी ने उनसे सभी नकदी व जेवरात ले लिए। बदले में उन्होंने केवल दवा का डब्बा दिया। इसके अलावा तिवारी ने पत्नी से सोने की कान की बाली और तीन पायल भी ले लिए। उसने कहा कि दवा को गड्ढे में डालने के बाद वह और उसके लोग गड्ढा खोदेंगे और दिल्ली से खरीदार लाकर सोने-चांदी से भरे मटके निकालेंगे, जिनकी कुल कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये होगी।
सुरक्षात्मक उपाय के रूप में कथित तांत्रिक ने दोनों पति-पत्नी का मोबाइल भी अपने पास रख लिया। महेंद्र सिंह पैकरा और उनकी पत्नी सेदम लौट आए और गड्ढे में दवा डाल दी। करीब ढाई महीने बीत जाने के बाद भी तिवारी नहीं आया, जिससे परिवार को शक हुआ। जब उन्होंने गड्ढा खोदा, तो उसमें केवल नारियल ही मिला और किसी प्रकार का सोना या चांदी नहीं मिली। पीड़ित परिवार ने तुरंत बतौली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तिवारी के खिलाफ धारा 318(4) ठछै के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। फिलहाल कथित तांत्रिक का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। पुलिस टीम उसकी लोकेशन ट्रैक करने और उसके ठिकानों की पड़ताल में लगी हुई है।


