छत्तीसगढ़ में सनसनीखेज वारदात: कांग्रेस विधायक की पत्नी पर जानलेवा हमला


जगदलपुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। जगदलपुर में कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर आज सुबह अज्ञात हमलावर ने प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में उनके हाथ की नसें कट गई हैं और गले पर भी गहरे जख्म आए हैं। उन्हें गंभीर हालत में जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है।

सुबह 8 बजे की घटना, आरोपी फरार

मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है। जब विधायक की पत्नी घर पर थीं, तभी हमलावर ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। अचानक हुए इस हमले से घर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

इशारों में बताया हमलावर का सुराग

अस्पताल में उपचार के दौरान जब पुलिस ने घायल महिला से पूछताछ करने की कोशिश की, तो वे बोलने की स्थिति में नहीं थीं। हालांकि, उन्होंने एक कागज पर ‘भतीजा’ शब्द लिखकर पुलिस को बड़ा संकेत दिया है। इस सुराग के बाद पुलिस की प्राथमिक जांच पारिवारिक रंजिश या घरेलू विवाद की ओर मुड़ गई है।

पुलिस की घेराबंदी और जांच तेज

वारदात की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शहर के एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है और संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान लगभग तय हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विधायक के निवास और अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है