डांस देखने गए युवक की संदिग्ध मौत


कोरबा/सक्ती। जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम लबेद में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सक्ती जिले का रहने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ कोरबा में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने आया था, जिसके बाद वह लापता हो गया। अगले दिन उसकी लाश सड़क किनारे लहूलुहान हालत में बरामद हुई। पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

सिगरेट पीने निकला और फिर नहीं लौटा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के नगरदा गांव निवासी सुखदेव केवट (35 वर्ष) सोमवार की रात अपने दो दोस्तों, सुनील कंवर और बद्री नारायण के साथ बाइक पर सवार होकर उरगा क्षेत्र के तुमान गांव आया था। यहाँ कबड्डी प्रतियोगिता और डांस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। कार्यक्रम के दौरान सुखदेव अपने दोस्तों से बाइक की चाबी लेकर पास के ठेले पर सिगरेट पीने की बात कहकर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। देर रात उसका मोबाइल भी बंद हो गया।

सोशल मीडिया स्टेटस से हुई पहचान

हैरानी की बात यह है कि सुखदेव के साथ आए दोस्त मंगलवार सुबह वापस अपने गांव लौट गए, लेकिन सुखदेव घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने जब तलाश शुरू की, तब एक दुकानदार के व्हाट्सएप स्टेटस पर घायल युवक और बाइक की फोटो देखी। फोटो की पहचान होने पर परिजन तत्काल कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सुखदेव को मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर युवक की बाइक और शरीर खून से लथपथ मिले हैं। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्वनारायण चौहान ने बताया कि:

“मृतक के परिजनों और उसके साथ आए दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।”

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक सुखदेव केवट शादीशुदा था और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। वह खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। इस अचानक हुई अनहोनी से नगरदा और लबेद क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।