डॉक्टर के साथ मारपीट के विरोध में कालाफीता लगाकर  प्रदर्शन


डॉक्टर के साथ मारपीट के विरोध में कालाफीता लगाकर  प्रदर्शन

 

संवाददाता: राजेश कुमार साहू

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News : 30 दिसंबर को सी एम ओ ए आई गेवरा क्षेत्र द्वारा डॉ. अर्पण विश्वास के साथ स्वास्थ्य शिविर के दौरान गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किये गए मारपीट के विरुद्ध क्षेत्रिय महाप्रबंधक कार्यकाल में काला फीता लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें काफी संख्या में अधिकारी शामिल हुए।

इसके पहले भी L&R विभाग के अधिकारी श्री शिखर सिंह चौहान के साथ भी मारपीट की घटना हुई। बार बार इस तरह की घटनाएं हो रही है जिसके चलते सभी अधिकारी अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित है। हमनें इस विरोध प्रदर्शन के द्वारा कोल इंडिया प्रबंधन एवं छ.ग़.प्रशासन को यह बताया कि हम सभी अधिकारी एक साथ हैं और अपनी मांग के लिए लड़ने को तैयार हैं। सभी अधिकारियों से अनुरोध है कि कम से कम एक सप्ताह तक अपने कार्य के दौरान विरोध स्वरूप काला फीता लगायें।