रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2025 के विदा होने से ठीक पहले पुलिस महकमे में खुशियों की लहर दौड़ा दी है। राज्य शासन ने गृह विभाग में कार्यरत 16 डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) को पदोन्नत करते हुए उन्हें एएसपी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) बनाया है।
10 दिसंबर को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में इन नामों पर मुहर लगी थी, जिसका आधिकारिक आदेश आज साल के अंतिम दिन जारी कर दिया गया। इस पदोन्नति सूची में रितेश चौधरी, अंजली नाग और रश्मीत कौर चांवला समेत 16 अनुभवी अधिकारियों के नाम शामिल हैं। नए साल के आगाज से पहले मिली इस जिम्मेदारी को पुलिस बेड़े में एक बड़े ‘न्यू ईयर गिफ्ट’ के तौर पर देखा जा रहा है।

