कमला नेहरू महाविद्यालय में पूजन-वंदन व पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ हुआ नववर्ष अभिनंदन


कमला नेहरू महाविद्यालय में पूजन-वंदन व पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ हुआ नववर्ष अभिनंदन

भरत यादव : 7999608199

 

कोरबा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. न्यूज़: गुरुवार को जहां हर किसी ने अपनी-अपनी प्लानिंग के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया, कमला नेहरु महाविद्यालय में एक नई परंपरा की शुरुआत कर एक नए अंदाज में नववर्ष का स्वागत किया गया। एक जनवरी की सुबह प्रवेश द्वार पर स्थित मंदिर में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन-वंदन किया गया। प्रथम पूज्य गणपति व देवों की आराधना करते हुए भक्ति गीत गाए गए। उसके बाद समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों ने गीत-संगीत के साथ नववर्ष का अभिनंदन किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में यह आयोजन संपन्न हुआ। प्रथम पाली की परीक्षा उपरांत कार्यक्रम पूजा-पाठ के साथ प्रारंभ हुआ। सभी ने मिलकर आरती गाई, भजन गाया और ईश्वर से वर्ष 2026 में नई सफलताओं का आशीर्वाद मांगा। प्रसाद ग्रहण कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। पौधरोपण कर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में योगदान का संकल्प लिया गया। इसके उपरांत महाविद्यालय प्रांगण में संगीत की धुन पर प्राचार्य डाॅ बोपापुरकर समेत प्राध्यापक-कर्मियों ने अपनी-अपनी मधुर आवाज में मनपसंद गीतों की प्रस्तुति दी। कराओके पर सोलो व सामुहिक गीतों के बीच नृत्य की मोहक प्रस्तुति ने सभी को आनंदित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रीति भोज भी रखा गया था। प्राचार्य डाॅ बोपापुरकर ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज जिस अंदाज में वर्ष के पहले दिन का खूबसूरत मुखड़ा पेश हुआ है, आने वाला पूरा साल मंगलमय और नई उपलब्धियों से परिपूर्ण होगा। महाविद्यालय में शिक्षा दीक्षा के बेहतर आयाम स्थापित करने हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे। गीत स्पर्धा में हिंदी के सहायक प्राध्यापक टीव्ही नरसिम्हम एवं बीएड की सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष ब्रिजेश तिवारी एवं अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक वायके तिवारी ने किया।