INDIA. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पिछले कुछ समय में जब भी मैदान पर उतरने का मौका पाया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. लगातार अच्छे खेल की बदौलत अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय अंडर 19 टीम की कमान वैभव सूर्यवंशी के हाथों में होगी. चोट के कारण आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) और विहान मल्होत्रा (Vihaan Malhotra) इस दौरे से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने वैभव पर भरोसा जताया है. यह सीरीज अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 (U19 World Cup 2026) से पहले भारत के लिए काफी अहम मानी जा रही है.
वैभव सूर्यवंशी को मिली कप्तानी
भारतीय अंडर 19 टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी का कप्तान बनना उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा पड़ाव माना जा रहा है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय अंडर 19 क्रिकेट में उन्होंने लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है. मुश्किल हालात में टीम को संभालने की उनकी क्षमता ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा के चोटिल होने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी वैभव को सौंपी गई. टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि वैभव अपने नेतृत्व में टीम को सही दिशा देंगे और युवा खिलाड़ियों को एकजुट रखेंगे.
साउथ अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल
भारत अंडर 19 और साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच 5 जनवरी को होगा, जबकि तीसरा और आखिरी वनडे 7 जनवरी को खेला जाएगा. तीनों ही मुकाबले विलोमोरे पार्क में आयोजित किए जाएंगे. इस दौरे में भारतीय टीम को विदेशी हालात में खेलने का अच्छा अनुभव मिलेगा, जो आगे वर्ल्ड कप के दौरान काफी काम आने वाला है.
आरोन जॉर्ज को उपकप्तानी की जिम्मेदारी
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में उपकप्तान के रूप में आरोन जॉर्ज को चुना गया है. आरोन जॉर्ज ने भी पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता है. टीम के अन्य प्रमुख नामों में अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह शामिल हैं. इसके अलावा कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल और युवराज गोहिल को भी स्क्वाड में जगह दी गई है. यह स्क्वाड संतुलित नजर आ रहा है, जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में विकल्प मौजूद हैं.
अंडर 19 वर्ल्ड कप की तैयारी का अहम मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे सीरीज भारतीय अंडर 19 टीम के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आखिरी बड़ी तैयारी मानी जा रही है. इस सीरीज के बाद टीम सीधे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर सही टीम संयोजन तलाशने पर होगी. कौन सा खिलाड़ी किस भूमिका में फिट बैठता है, इसका जवाब इस दौरे में मिलने की उम्मीद है. वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में टीम इंडिया इस मौके को पूरी तरह भुनाना चाहेगी और मजबूत तैयारी के साथ वर्ल्ड कप में उतरने का लक्ष्य रखेगी.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 की टीम:- वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार.

