Pakistan के पंजाब में वाहन दुर्घटना में विश्वविद्यालय के एथलीट सहित 15 लोगों की मौत


international. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बस और वैन की भिड़ंत में विश्वविद्यालय के एथलीट सहित कम से कम 15 लोग मारे गए और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार को लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर अड्डा फकीर दी कुल्ली इलाके में घटी।

फैसलाबाद के उपायुक्त अली अकबर भिंडर के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज (यूवीएएस) के एथलीट एक आयोजन में भाग लेने के लिए बस से लाहौर जा रहे थे।

भिंडर ने कहा, जब बस एक संकरे रास्ते पर पहुंची, तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार यात्री वैन उससे भिड़ गई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा, इस दुर्घटना में विश्वविद्यालय के छात्रों सहित लगभग 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 25 अन्य लोग घायल हुए हैं।

घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और इस संबंध में जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की।