लालू परिवार को बड़ा झटका, लैंड फॉर जॉब केस में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप तय


INDIA. लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार (Lalu Family) को बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली की कोर्ट (Delhi Court) ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए हैं। अब इस आदेश के बाद लालू परिवार पर मुकदमा चलेगा।

दिल्ली राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, हेमा यादव सहित कई अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय कर दिए हैं।

बता दें कि जब 2009 में यूपीए सरकार में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब उनके उन पर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लगा था। बताया जाता था लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नौकरी देने के लिए उम्मीदवारों से जमीन अपने परिवार के नाम जमीन लिखवाई थी।