सरेराह जश्न का तमाशा, गाड़ी की बोनट पर केक काटते हुए आतिशबाजी


दुर्ग  : सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद छावनी थाना पुलिस ने केम्प-02 भिलाई स्थित बैकुण्ठ धाम तालाब के पास आम रास्ते में अव्यवस्था फैलाने वाले अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वायरल वीडियो में कुछ युवक हाथों में कटार लेकर सड़क पर वाहन खड़ा कर जन्मदिन का केक काटते हुए और हाथों में पटाखा लेकर आतिशबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे आम लोगों की आवाजाही बाधित हुई और भय का माहौल बना।

छावनी थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक विनय रजक ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करवाया है। 09 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें यह घटना दिनांक 08 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 01.00 बजे से 02.00 बजे के मध्य की बताई जा रही है। वीडियो के अनुसार बैकुण्ठ धाम तालाब के पास केम्प-02 क्षेत्र में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हाथों में धारदार हथियार (कटार) लेकर सार्वजनिक मार्ग पर वाहन खड़ा किया गया और वहीं जन्मदिन का केक काटा गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में अधिकारियों के निर्देशानुसार छावनी थाना में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 126(2) एवं 191(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में विवेचना शुरू किया। प्रारंभिक जांच में ये बातें सामने आई है कि सड़कों पर चाकू के साथ केक काटने वाले और आतिशबाजी करने वाले ज्यादातर नाबालिग हैं।

इस मामले में छावनी सीएसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कृत्य करने वालों की पहचान नाबालिगों के रूप में हुई है। अभी मामला दर्ज हुआ है। सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग होने की वजह से विधिवत कार्रवाई की जाएगी। सभी की पहचान कर ली गई है।