सड़क हादसे ने छीनी एंबुलेंस चालक की जिंदगी: रात भर सड़क पर तड़पता रहा युवक, सुबह मिली लाश


सड़क हादसे ने छीनी एंबुलेंस चालक की जिंदगी: रात भर सड़क पर तड़पता रहा युवक, सुबह मिली लाश

 भरत यादव: 7999608199

कोरबा (कटघोरा): जो हाथ दूसरों की जान बचाने के लिए एंबुलेंस दौड़ाते थे, नियति ने उन्हें ही सड़क पर बेसहारा छोड़ दिया। कटघोरा थाना क्षेत्र के जेंजरा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में निजी अस्पताल के एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। हृदयविदारक पहलू यह रहा कि हादसे के बाद घायल चालक रात भर सड़क किनारे पड़ा रहा और समय पर उपचार न मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया।

ड्यूटी के बाद घर लौटते समय हुआ हादसा

मृतक युवक की पहचान स्थानीय निजी अस्पताल ‘हरिकृष्ण’ के एंबुलेंस चालक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। रात करीब 12 बजे जेंजरा के पास उसकी बाइक अचानक किसी लावारिस जानवर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर सड़क दूर जा गिरा।

पूरी रात मदद का इंतज़ार, सुबह राहगीरों ने देखा

अंधेरा होने के कारण रात के समय किसी की नज़र घायल युवक पर नहीं पड़ी। वह पूरी रात गंभीर स्थिति में वहीं पड़ा रहा। सुबह जब राहगीरों ने सड़क किनारे बाइक और युवक को लहूलुहान हालत में देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुँचाया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए:

  • आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।

  • यह जांच की जा रही है कि क्या किसी अज्ञात वाहन ने भी उसे टक्कर मारी थी।

  • शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।