YouTube देखकर बनाई हत्या की रणनीति, चचेरा भाई गिरफ्तार


गुरुग्राम। गुरूग्राम में 50 वर्षीय कैंटीन संचालक की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता मरने वाले का चचेरा भाई ही निकला। चचेरे भाई ने संजय की हत्या के लिए दो प्लान तैयार किये थे। अगर पहला प्लान फेल हुआ तो तुरंत प्लान बी से एक्शन करना था। वारदात के समय ऐसा ही हुआ। प्लान ए फेल होने पर तुरंत प्लान बी के तहत संजय को गोलियों से भून दिया गया था।

2011 के विवाद ने कराई संजय की हत्या

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि इस हत्याकांड के पीछे वर्ष 2011 से दोनों भाइयों के बीच चला आ रहा कारोबारी विवाद वजह बना। छह जनवरी की सुबह संजय शर्मा अपने घर से सेक्टर 34 स्थित कैंटीन पर जाने के लिए निकला था। रास्ते में सेक्टर 37 डी में राम पार्क के पास उनकी कार को एक अन्य वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद संजय बच गए और उन्होंने कार से नीचे उतरकर देखा कि क्या हुआ? यहीं पर प्लान बी को काम करना था। संजय के कार से उतरते ही हमावरों ने उन पर गोलियां चला दी और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल संजय को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।