नगर निगम में लगाया 7 डेयरी संचालकों पर अर्थदंड 

नगर निगम में लगाया 7 डेयरी संचालकों पर अर्थदंड

 

कोरबा 07 जून 2024 – पोड़ीबहार बस्ती में डेयरी संचालकों द्वारा मवेशियों का गोबर व अन्य गदंगी नालियों में बहाए जाने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर निगम कोरबा के स्वच्छता विभाग द्वारा इन 07 डेयरी संचालकों पर अर्थदण्ड लगाया गया तथा उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई कि वे भविष्य में इस कृत्य की पुनरावृत्ति न करें, नालियों में गोबर गदंगी न बहाए, उनका उचित प्रबंधन करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार राठौर मोहल्ला में डेयरी संचालकों द्वारा डेयरी खटाल से उत्सर्जित मवेशियों के गोबर व अन्य गंदगी को वहॉं पर स्थित नालियों में बहाया जा रहा था, जिससे काफी मात्रा में नालियों में गोबर डम्प हो गया था, पानी का बहाव अवरूद्ध हो रहा था एवं बस्ती में रहने वाले आमनागरिकों को इससे काफी असुविधा हो रही थी। इस संबंध में प्राप्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी को त्वरित आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए थे। निगम के स्वास्थ्य विभाग ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए डेयरी संचालक प्रदीप कुमार राठौर, हृदयलाल राठौर, रामकृष्ण राठौर, राजकुमार राठौर, रघुवीर प्रसाद राठौर, विजय लाल राठौर तथा जयकुमार राठौर प्रत्येक पर 500-500 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया, साथ ही संबंधितों को कड़ी चेतावनी दी कि वे पुनः इसकी पुनरावृत्ति न करें, नालियों में गोबर गंदगी न बहाए, इसका उचित प्रबंधन करें, यदि उनके द्वारा नालियों में पुनः गोबर गंदगी बहाई जाती है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।