बरमपुर शराब दुकान में सेंधमारी,  चार पेटी शराब सहित नगदी पार 


बरमपुर शराब दुकान में सेंधमारी,  चार पेटी शराब सहित नगदी पार

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: कोरबा कुसमुंडा मार्ग में बरमपुर के पास संचालित शराब दुकान में बीती रात चोरों ने शराब दुकान के पीछे तरफ की दीवाल में सेंद लगाकर 4 पेटी शराब एवं नगदी रकम पार कर दिया है।
सुबह जब सेल्समैन दुकान को खोलने के लिए पहुंचा तब उसने देखा है कि पीछे की दीवार में बड़ा सा छेद है, सेल्समैन को यह समझने में जरा भी देरी नहीं हुई की हो ना हो यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है… तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी मौके पर पहुंचे और जरूरी पूछताछ के बाद चोरों के पतासाजी में लग गए हैं.

शराब दुकान जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना

शराब दुकान के अंदर सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें चोरी को घटना को अंजाम देते हुए चोर की करतूत कैद हो गई है…पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर के हुलिए की पहचान कर रही है हालांकि चोर ने अपने शरीर को कपड़े से ढक रखा है शायद चोर को यह मालूम था कि यहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है चोर ने चेहरे को तो छुपाया ही है साथ में शरीर को भी कपड़े से पूरी तरह ढका हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने कहा है जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

 सीसीटीवी में कैद हुई चोर की करतूत

सोता रहा चौकीदार… उधर शराब की चार पेटी पार

शराब दुकान में चौकीदार की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन बीती रात हुई चोरी की घटना के बारे में चौकीदार को कुछ भी मालूम नहीं है चौकीदार ने कहा कि लगातार तेज बारिश हो सारी थी देर रात तक वह जाग रहा था चौकीदारी कर रहा था फिर आंख लग गई और सो गया था …. उसे भी सवेरे जानकारी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की घटना रात तकरीबन 2 से 3 बजे की हुई होगी।