दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी


दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

NEWS : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली प्रवास पर रहेगी बता दे, नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

दरअसल 27 जुलाई को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक है, नीति आयोग की बैठक के पश्चात ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकती हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 26 जुलाई को बैठक होने की संभावना जताई जा रही है,

बंगाल को केंद्र से 1.75 लाख करोड लेने बाक़ी

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल सरकार के लिए विभिन्न प्रायोजित योजनाओं के तहत केंद्र से अब भी 1.75 लाख करोड रुपए मिलने बाकी है जिस पर चर्चा हो सकती है.