कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में मोमबत्ती मार्च और मौन प्रदर्शन


कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में मोमबत्ती मार्च और मौन प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस News : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है घटना के विरोध में पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहे हैं. किस तरह से एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। दुष्कर्म और हत्या का शिकार हुई महिला डॉक्टर के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उसे कई बार पेनिट्रेशन का सामना करना पड़ा. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि महिला डॉक्टर के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. रिपोर्ट से पता चल रहा है कि उसके साथ कितनी दरिंदगी के साथ यौन अपराध को अंजाम दिया गया है. इसके विरोध में कोरबा जिले के दीपका गेवरा चौक में भी विरोध प्रदर्शन किया गया

दीपिका के खनन बाग सेवा समिति के द्वारा कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में मोमबत्ती मार्च और मौन प्रदर्शन किया और इस पूरे घटना की कड़ी निंदा की है।