किचन के पाइप में घुसकर बैठा था 17 किलो वजनी व 9 फीट लंबा अजगर, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू 

किचन के पाइप में घुसकर बैठा था 17 किलो वजनी व 9 फीट लंबा अजगर, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू

विशालकाय अजगर का रेस्क्यू करते जितेंद्र सारथी

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: कोरबा जिले के पम्प हाऊस कॉलोनी में एक परिवार किचन के पानी बाहर नहीं जानें से परेशान था पाइप से पानी के निकासी लगभग बंद हो गई थी. परिवार ने सोचा की नाली जाम होगा पाइप की सफाई करवाने के लिए  मजदूर बुलाया गया फिर जो नजारा था उसको देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए दरअसल पाइप के अंदर तकरीबन 17 किलो वजनी एवं 9 फीट लंबा अजगर घुस कर बैठा हुआ था. विशाल का अजगर को देखकर लोगों के हाथ-पांव फूल गए, फिर तुरंत ही अजगर होने की जानकारी रेस्क्यु टीम को दी गई जिसके बाद जितेंद्र सारथी के साथ किंग कोबरा प्रोजेक्ट के सीनियर मयंक बागची मौके स्थल पहुंचे और कॉलोनी के लोगों की मदद से पाईप को सावधानी से पहले तो तोड़ा, फिर अजगर बाहर आया बता दे अजगर ने तीन चूहों का शिकार किया था उसके बाद वह पाइप में जाकर घुस गया था रेस्क्यू टीम ने तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पाइप से बाहर निकाल कर सुरक्षित बोरे में भरा, जब अजगर को पकड़ लिया गया तब लोगों ने राहत की सांस ली बाद में रेस्क्यू टीम ने उस भारी भरकम अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।