अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म यूनिट के सदस्यों संग किया ताजमहल का दीदार


BOLLYWOOD/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. आगरा शहर में अपनी फिल्म ‘सूबेदार’ की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने रविवार सुबह अपनी पत्नी सुनीता और फिल्म यूनिट के सदस्यों संग ताजमहल का दीदार किया।

अधिकारियों के मुताबिक, अनिल कपूर के पूर्वी गेट से स्मारक में प्रवेश करते ही पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया और साथ -साथ चलने लगे। प्रशंसकों ने शोर किया तो उन्होंने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

सुरक्षाकर्मियों ने कड़े सुरक्षा घेरे में अभिनेता और उनकी पत्नी को ताजमहल का भ्रमण कराया। इस संबंध में सहायक संरक्षक, ताजमहल प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने रविवार को ताजमहल का भ्रमण किया जिस दौरान उनको सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गयी।