भिलाई बाजार से डीएवी स्कूल कुसमुंडा के लिए स्कूल बस शुरू होने से अभिवावकों की चिंता हुई दूर
सालों इंतजार के बाद समाज सेवक प्रदीप जायसवाल की मेहनत रंग लाई..
मुख्य महाप्रबंधक एस. के. मोहंती सुबह 7 बजे भिलाई बाजार पहुंच पूजा अर्चना कर बस को किए रवाना
रिपोर्टर: महेंद्र राठौर
Korba / chhattisgarh express : एसईसीएल गेवरा प्रभावित क्षेत्र भिलाई बाजार से डीएवी स्कूल कुसमुंडा के लिए स्कूल बस शुरू होने से अभिवावकों की चिंता दूर हुई, पिछले कई सालों से भिलाई बाजार के अभिभावक स्कूल बस के लिए जिलाधीश कोरबा, एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक के कार्यालय का चक्कर काट काट कर थक हार गए थे, समाज सेवक प्रदीप जायसवाल मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर, रायपुर जनदर्शन में भेंट भिलाई बाजार से डीएवी स्कूल तक बस चलवाने की आग्रह कर चुके है, जिस कारण मुख्यमंत्री के अनुशंसा से आखिरकार भिलाई बाजार के समाज सेवक प्रदीप जायसवाल व महेंद्र राठौर, शशिकांत पटवा, शरद जायसवाल के कारण आज भिलाई बाजार से डीएवी स्कूल के लिए बस की सौगात मिली है, बुधवार की सुबह जब स्कूल बस भिलाई बाजार पहुंची तो अभिभावकों ने फाटके फोड़, मिठाई बांटकर स्कूल बस का स्वागत किए, बस को फूलों से सजाए गेवरा मुख्य महाप्रबंधक एस के मोहंती अपने स्टॉप एन. के. साहू जीएम आर.बी. सिंदूर, एपीएम अजय बेहरा के साथ सुबह 7 बजे भिलाई बाजार पहुंच स्कूल बस का पूजा अर्चना कर फीता काटकर बस को रवाना किए, इस अवसर पर समाज सेवक प्रदीप जायसवाल, शशिकांत पटवा, महेंद्र राठौर संवाददाता, गांव के वरिष्ठ नागरिक व पंच सम्मेलाल पाटले, महेश अग्रवाल, शरद जायसवाल, गोविंद जायसवाल, किशोर मिश्रा, सुरेश जायसवाल, जैन कैवर्त्य, छत्रपाल कौशिक, महेश चौहान, मनेंद्र प्रजापति सहित सभी स्कूली बच्चे उपस्थित थे । पालक शशिकांत पटवा ने मुख्य महाप्रबंधक श्री मोहंती का आभार व्यक्त किए और बोले को ऐसे हे श्री मोहंती जी का सहयोग भिलाई बाजार के लोगों को मिलता रहे, 24 सीटर बस को बढ़ा कर 52 सीटर कराने की मांग भी किए साथ ही बस में एक हेल्फर रखने को बात कही जिसमे श्री मोहंती जी ने आश्वस्त किए जी जल्द 24 सीटर बस के बदले 52 सीटर बस भेजा जाएगा, साथ ही सभी अभिभावकों ने समाजसेवक प्रदीप जायसवाल का धन्यवाद दिए जिन्होंने लगातार स्कूल बस केलिए मुख्यमंत्री जी से भी जाकर बस के लिए अनुरोध किए थे , जिस कारण आज भिलाई बाजार से डीएवी के लिए बस शुरू हुई है।