खेलो इंडिया महिला रग्बी लीग मे कोरबा जिला चैम्पियन
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस/ भरत यादव
कोरबा/ जिले की जूनियर और सीनियर महिला टीम चक दे कोरबा ने खेलो इंडिया इंटर स्टेट महिला रग्बी लीग में बादशाहत हासिल कर जिले को गौरवांवित किया है.
युवा मामले और खेल मंत्रालय (MYAS) तथा भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के तत्वावधान में,खेलों इंडिया के रग्बी इंडिया ASMITA महिला रग्बी लीग का आयोजन 12 और 13 दिसंबर 2024 को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम,रायपुर हुआ. दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में कुल 31 टीम लड़कियों और महिलाओं की टीम सहित रग्बी एथलीट, कोच और मैच अधिकारी सहित लगभग 500 सदस्य शामिल हुए.“ASMITA महिला रग्बी लीग की बदोलत अब देश की युवा महिला रग्बी खिलाड़ियों के पास इस खेल से जुड़ने के लिए एक जीवंत, नया मंच मिल गया है. जिसके लिए युवा और खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण निरंतर समर्थन और विश्वास जता रहा है.
भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा कि खेलों के माध्यम से खेलों में महिलाओं की सामूहिक भागीदारी के माध्यम से खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करना है.अस्मिता का अर्थ है क्रिया के माध्यम से महिलाओं को खेल के माध्यम से प्रेरित करके मीलों का पत्थर हासिल करना है .भाग लेने वाली कुल 66 टीमों को तीन आयु वर्ग में विभाजित किया गया- सब-जूनियर (U-14), जूनियर (U-18), और सीनियर महिला वर्ग.इसमे चक दे कोरबा टीम महिला जूनियर और सीनियर वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया और अपने प्रतिद्वंद्वियों के विरुद्ध जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज किया.दोनों टीमों को प्रथम पुरस्कार पृथक पृथक पचास- पचास हजार रुपए दिया गया. विदित हो कि नगर पंचायत पाली के मिनी स्टेडियम मे प्रतिदिन बड़ी संख्या मे रग्बी के लिए खिलाड़ी जोर शोर से अभ्यास करते है. रग्बी मे टीम को मिल रहीं सफ़लता से इस ग्रामीण क्षेत्र मे युवा वर्ग मे काफी जोश दिखाई दे रहा है. इसके लिए कोच ओम प्रकाश का बड़ा योगदान है. जिसने रग्बी खिलाडियों की नई पौध तैयार कर नीव रखी है जिसके अब सार्थक परिणाम सामने आए हैं. जिले की रग्बी टीम में पाली क्षेत्र के अधिकांश खिलाड़ी खेलते है. इनमे कईयों ने नेशनल स्तर पर चयनित होकर खेल कर उत्कृष्ठ सफ़लता अर्जित कर पाली नगर और जिले को गौरवांवित किया है.