कोसाबाड़ी चौक में पान मसाले दुकान एवं डेली नीड्स दुकान में हुए चोरी के आरोपी गिरफ्तार
विधि से संघर्षरत 04 बालकों ने दिया घटना को अंजाम
भरत यादव/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
कोरबा / पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी ने विगत दिनों कोसा बाड़ी चौक के पास 02 दुकानों में ताला तोड़ चोरी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए मामले में थाना प्रभारी सिविल लाइन सहित साइबर सेल को पाबंद करते हुए विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से गांजा शराब एवं अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे ।
थाना सिविल लाइन रामपुर तथा सायबर टीम को कोसाबाडी चौक के पास स्थित दो दुकानों में ताला तोड़ चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान ऐसी सूचना मिली की कुछ अव्यस्क बच्चे इन घटनाओं में शामिल हो सकते हैं । इस सूचना के आधार पर कुछ बच्चों की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी इस बीच युक्त युक्त संदेह तथा कुछ बच्चों से प्राप्त सूचना के आधार पर विधि से संघर्षरत 04 बालकों से पूछताछ किया जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया तथा इनके कब्जे से पान मसाले एवं डेली नीड्स दूकान से चोरी गया मसरूका जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर विधि से संघर्ष रत चारों बालकों की सामाजिक पृष्ठभूमि भरवाकर विधि से संघर्षरत चारों बालकों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।