MUMBAI. बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बनें रहते है। कुछ दिन पहले दुआ लिपा ने भारत दौरे के दौरान अपने मुंबई कॉन्सर्ट में शाहरुख खान के गाने ‘वो लड़की जो सबसे अलग है’ के ट्रेक को रिक्रिएट किया था। फिर क्या इस पर अभिजीत भट्टाचार्य का गुस्सा सातवें आसमान मे पहुंच गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कि जिसमें लिखा था कि एक गाना पहले सिंगर का होता है और फिर एक्टर का तो एक सिंगर को उसका क्रेडिट मिलना ही चाहिए। अब अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान को लेकर दावा किया है।
अभिजीत ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ गाए हुए गाने को 17 साल हो गए है। शाहरुख खान के लिए उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए है। अब पूरे 17 साल हो गए हैं बावजूद इसके अभिजीत ने शाहरुख खान के लिए कोई गाना नहीं गाया है। सिंगर ने आगे कहा कि, मैं गानों को लेकर काफी सिलेक्टिव हो गया हूं। अब मैं थोड़ा समझदारी के साथ काम करना चाहता था। मैं हर किसी के लिए गाना नहीं चाहता था इसलिए मैंने तय किया कि मैं सिर्फ शाहरुख खान के लिए ही गाने गाउंगा। लेकिन एक दिक्कत हो गई क्योंकि उनके को-स्टार्स उन्हें हकला कहकर बुलाते थे।
शाहरुख खान को हकला कहकर बुलाते थे को-स्टार्स
अभिजीत भट्टाचार्य ने पॉडकास्ट में आगे बताया है कि, ‘तो ऐसा हुआ कि मैं एक अवॉर्ड सेरेमनी के लिए दुबई गया था, जहां मैंने तुम्हें जो मैंने देखा के लिए अवॉर्ड जीता था. जब मैं अवॉर्ड लेकर स्टेज से उतर रहा था तो एक स्टार आगे आया और कहा, ऐ हकले के लिए गा रहा है ना तू? दो लोगों ने एक साथ यह बात कही थी और मैं हैरान रह गया था। मुझे समझ नहीं आया कि आखिर वह उनसे क्यों जैलेस हो रहे थे। मुझे यह अवॉर्ड अपनी सिंगिंग की वजह से मिला था। इस अनुभाव के बाद ही मैंने प्लेबैक सिंगिंग में अपना इंटरेस्ट खो दिया और केवल अपने शोज और कॉन्सर्ट पर ही फोकस कर रहा था।’