देश के किन शहरों में माइनस में पहुंच गया पारा? सबसे ठंडा शहर कौन सा रहा जानें


Weather Forecast: देश का अधिकतर हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पड़ाड़ों पर बर्फबारी की वजह से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों पर बारिश की संभावना जताई गई है.

 

क्रिसमस और फिर नये साल का जश्न माने के लिए भारी संख्या में लोग पहाड़ों पर जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जाने वाले लोगों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

उत्तर भारत के साथ-साथ देश का अधिकतर हिस्सा इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. कई जगहों पर पारा माइनस में भी पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान बर्फबारी को लेकर अलर्ट किया गया है. इसके बाद राज्य में अगले दो दिनों तक मौसम रहने के बाद 27 दिसंबर को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल में 26 दिसंबर को शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में भी बर्फबारी के कारण कई जगहों पर पारा माइनस में पहुंच गया है. बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस 8 और अधिकतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस हो गया. केदारनाथ में माइनस 11 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उत्तराखंड के टिहरी जिले का न्यूनतम तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जम्मू कश्मीर में शीतलहर की स्थित बनी हुई है. जगहों पर पानी आपूर्ति वाली पाइपलाइनें में बर्फ जम गईं, तो वहीं कई झीलों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. सोमवार को शौपियां का न्यूनतम तापमान -8.8 °C, अनंतनाग और पुलवामा का का -8.3°C, कुलगम का -6.7°C दर्ज किया गया.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और मराठावाड़ा में 27 दिसंबर 2024 को आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, पंजाब, हरियाणा और मेघालय में 26 दिसंबर तक सुबह और रात के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं राजस्थान में 28 दिसंबर पर घना कोहरा छाया रह सकता है.
पहाड़ों पर रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में इस हफ्ते मौसम में बड़े फेरबदल का अनुमान जताया है.
आईएमडी ने क्रिसमस यानी 25 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर धुंध और कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में 27 और 28 दिसंबर को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.