sports पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के खिलाड़ियों की शादी की खबरें कम और तलाक की खबरें ज्यादा आ रही हैं। मोहम्मद शमी का तलाक हुआ, फिर शिखर धवन भई अपनी पत्नी से अलग हुए। वहीं पिछले साल हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा भी काफी चर्चाओं में रहे और दोनों का तलाक हुआ। अब कई दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की चर्चा है। इस बीच एक और भारतीय क्रिकेटर के रिश्ते खत्म होने की खबरें सामने आई रही हैं।
दरअसल, क्रिकेटर मनीष पांडे के रिश्ते में भी खटास चल रही है। मनीष पांडे और उनकी पत्नी अर्शिता शेट्टी का रिश्ता सही नहीं चल रहा है। यहां तक कहा जा रहा है कि दोनों ने इंस्टाग्राम से फोटोज भी डिलीट कर दिए हैं। बता दें कि, मनीष पांडे और अर्शिता शेट्टी के रिश्ते में दरार काफी समय पहले से ही है।
रिपोर्ट के मुताबिक मनीष पांडे और अर्शता दोनों ने ही सोशल मीडिया से अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। अर्शिता और मनीषा ने इंस्टाग्राम से एक दूसरे को भी अनफॉलो कर दिया है। वैसे मनीष पांडे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ कई तस्वीरें शेयर ककरते थे। हालांकि, अब उन्होंने उन तस्वीरों को डिलीट कर दिया है।
पिछले कई दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक खी खबरें आ रही हैं। हालांकि, दोनों ने खुल कर अभी अलग होने का ऐलान नहीं किया है, पर दोनों में से किसी ने भी तलाक की अफवाह भी नहीं बताया है। दोनों इशारों-इशारों में प्रतिक्रिया दे चुके हैं हाल ही में चहल नशे में धुत भी दिखे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।