ट्रेलर में आग लगने से केबिन में सो रहे 3 साल के मासूम की मौत
रतनपुर। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 सांधी पारा में बुधवार की दोपहर एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। हादसे के बाद पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। यहां खड़े ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10बीजे 9291 के इंजन केबिन में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त इंजन सीट में 3 साल का मासूम अनमोल सो रहा था। जिसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम अनमोल यादव पिता संजय यादव बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार संजय यादव पेशे से ट्रक चालक है। ट्रेलर को वार्ड 7 सांधी पारा में एक इलेक्ट्रिक सप्लाई खंभे के नीचे खड़ा किया था। घटना के समय अनमोल खेलते खेलते ट्रेलर में चढ़ गया और वहीं इंजन में पास सो गया। इसी दौरान अचानक ट्रेलर के इंजन से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग भड़क गई। आसपास मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन मासूम को नहीं बचाया जा सका। झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आशंका है कि पास ही खंभे के तार का संपर्क ट्रेलर से हो गया और इंजन में करंट फैल गया और आग लग गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है। पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

