सर्वमंगला नगर के बड़े मैदान में आज रात 10 बजे रावण पुतला दहन


सर्वमंगला नगर के बड़े मैदान में आज रात 10 बजे रावण पुतला दहन

रंगारंग कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस/ भरत यादव

कोरबा / पिछले चार-पांच दिनों से हो रही बारिश ने इस बार दशहरे का माहौल खराब कर दिया है। दशहरे और नवरात्रि पर्व का जो रंग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था उसको जरा फीका कर दिया। लोग दशहरा उत्सव का उस तरह से आनंद नहीं उठा सके जैसा उन्होंने पहले से प्लान बनाकर रखा था। फिर भी दशहरा उत्सव समितियों के द्वारा लगातार बारिश के बीच भी रावण के पुतले का दहन किया गया रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई इस बीच लोगों की भारी भीड़ भी मौजूद रही तेज बारिश होने के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ.

इसी कड़ी में सर्वमंगला नगर दुरपा के बड़े दशहरा मैदान में 3 अक्टूबर को होने वाले दशहरा उत्सव को खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया था। समिति ने यह निर्णय लिया कि 3 अक्टूबर की जगह है अब बड़े मैदान का दशहरा उत्सव 6 अक्टूबर को मनाया जाएगा. लेकिन मौसम की मार यहां भी नहीं रुकी आज 6 अक्टूबर है और आज भी दिन भर रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. फिर भी सार्वजनिक दुर्गा एवं दशहरा उत्सव समिति के द्वारा आज 6 अक्टूबर को सर्वमंगला नगर के बड़े मैदान में लगभग रात 10 बजे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।  इस बीच भारी आतिशबाजी भी की जाएगी…..जिसकी सारी तैयारी समिति के द्वारा कर ली गई है। रावण के पुतले के दहन होने के बाद रंगारंग  कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकारों के द्वारा मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम  प्रस्तुति दी जाएगी जिसे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोगों की मौजूदगी रहेगी क्योंकि बड़े दशहरा मैदान में हर वर्ष की तरह इस बार भी भारी भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।