आरक्षक भर्ती घोटाले के आरोप के डर से आरक्षक ने की खुदकुशी, हाथ में लिखा सुसाइड नोट


आरक्षक भर्ती घोटाले के आरोप के डर से आरक्षक ने की खुदकुशी, हाथ में लिखा सुसाइड नोट

 

भरत यादव/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

Chhattisgarh : राजनांदगांव में एक आरक्षक ने खुदकुशी कर ली. उसने फांसी लगाने से पहले अपने हाथ में पुलिस भर्ती घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस में लेन-देन के आरोप के बाद आरक्षक अनिल रत्नाकर ने सुसाइड किया है. मृतक आरक्षक  खैरागढ़ में पदस्थ था और सरायपाली बसना क्षेत्र का रहने वाला था. शनिवार सुबह लालबाग थाना क्षेत्र के रामपुर रोड में एक पेड़ में उसने फांसी लगा ली. आरक्षक के जूते और गाड़ी खेत में मिली है.

आरक्षक ने पुलिस भर्ती में धांधली की बात कही है. उसने मरने से पहले अपने हाथ में लिखा – भर्ती ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है वहीं, अधिकारियों को बचाया जा रहा है.

आरक्षक के फांसी लगाने के बाद आशंका लगाई जा रही है कि आरक्षक भर्ती में लेन-देन में नाम आने के डर से उसने यह आत्मघाती कजम उठाया है. आरक्षक की ड्यूटी पुलिस भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट में लगाई गई थी.