कोयला खदान में हादसा, दो श्रमिकों की मौत


मनेंद्रगढ़/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस। हादसा मनेन्द्रगढ़ जिला स्थित SECL की कोयला खदान हादसे में हुआ।
जानकारी के मुताबिक बुधवार 4/12/2024 को दोपहर 1:15 बजे झिरिया यूजी खदान में -107एल/52आर जंक्शन पर 4जे-6बी डिपिलरिंग पैनल में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। खदान के अंदर ड्रेसिंग के दौरान ये घटना हुई है। सिर पर कोयला गिरने से दोनों श्रमिक घायल हुए थे। उन्हें पानी से बाहर लाकर केंद्रीय अस्पताल मनेंद्रगढ़ भेजा गया।
मृतकों में लखन लाल पुत्र चरकू सिंह, एनईआईएस 23702356, पद: सहायक मिस्त्री, आयु 52 वर्ष 6 माह और वाल्टर तिर्की पुत्र एल. तिर्की, एनईआईएस 24857749 पदनाम: ड्रिलर, आयु 53 वर्ष 10 महीने शामिल हैं।

जिले के हसदेव क्षेत्र में एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की झिरिया अंडरग्राउंड खदान में हुई यह दुर्घटना न केवल श्रमिक सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर करती है, बल्कि खनन क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल भी उठाती है।