साइकिल से स्कूल जा रही कक्षा नवमी की छात्रा को हाईवा ने पीछे से मारी टक्कर, छात्रा की मौके पर मौत 


साइकिल से स्कूल जा रही कक्षा नवमी की छात्रा को हाईवा ने पीछे से मारी टक्कर, छात्रा की मौके पर मौत

 

छत्तीसगढ़/ Chhattisgarh Express:  एक तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस  हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे शहर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सामने हुई. कक्षा 9वीं की छात्रा दुर्गा पटेल (15 वर्ष) हर दिन की तरह सुबह घर से साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने उसे पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हाइवा ने छात्रा को कितनी बेरहमी से कुचल दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने हाइवा एवं उसके चालक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।