रजगामार। ठंड से बचने आग ताप रही बुजुर्ग महिला की मौत जल जाने से हो गई है। मामला रजगामार चौकी क्षेत्र के बुंदेली गांव का है।
जानकारी के अनुसार बुंदेली गांव में रहने वाली ग्वालीन बाई खाना खाकर अलाव ताप रही थी। इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गईं। चीख-पुकार सुनकर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। आग की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलसी ग्वालीन को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। ग्वालीन बाई के पति की मौत हो चुकी थी और बच्चे भी नहीं हैं। वह अपनी छोटी बहन व उसके परिवार के भरोसे गुजर-बसर कर रही थी। मामले में जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया है।